शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2019 अब नए वर्ष 2020 में होगी। यह निर्णय नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदेश में हुए उपद्रव व हिंसा के मद्देनजर किया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा कि अब नए वर्ष में टीईटी कराई जाएगी। शासन से चर्चा के बाद नई तिथि घोषित की जाएगी। जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह तक परीक्षा होने की उम्मीद है।

पूर्व में टीईटी 22 दिसंबर को पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए होना था। प्राथमिक स्तर के लिए 10, 83,016 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,73,322 समेत कुल 16,56,338 अभ्यर्थियों ने टीईटी के लिए आवेदन किया था।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए उपद्रव और हिंसा के चलते 20 दिसंबर को टीईटी स्थगित की गई थी। तब से लाखों अभ्यर्थियों को टीईटी की नई तिथि का इंतजार है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal