अगर आप दिल्ली के म्यूजियम घूमने का मन बना रहे है, तो आपके लिए एक खुशखबरी है-नेशनल रेल म्यूजियम जल्द ही दिल्ली के सभी म्यूजियमों से हाथ मिलाने जा रही हैं जिससे जल्द ही दिल्ली के सभी म्यूजियम में एक ही टिकट से एंट्री मिल सकेगी.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने नई योजना के बारे में बताते हुए कहा कि – ‘जल्द ही हम इस योजना पर काम शुरू करेंगे-इस योजना के तहत एक टिकट से ही दिल्ली के सभी म्यूजियमों में घूम सकेंगे. ये टिकट केवल एक दिन तक ही मान्य रहेगा-फिलहाल, इसके लिए बाकी म्यूजियमों से बात की जा रही है. शुरूआती योजना के अनुसार चार सदस्यों के परिवार के लिए 200 रुपए का टिकट तय किया जाएगा-जिसमें 1 दिन में वो दिल्ली के सभी म्यूजियम घूम सकेंगे.अब एक टिकट से रेल म्यूजियम के साथ दिसम्बर में नए खुले मैडम तुसाद म्यूजियम में भी घूमा जा सकेगा-इस योजना को शुरू होने में अभी वक्त है .
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal