‘जब हैरी मेट सेजल’ का बोरिया-बिस्तर अब सिनेमाघरों से लगभग उठ चुका है। इस फिल्म ने तीन हफ्ते का वक्त टिकट खिड़की पर बिताया।
बिग ब्रेकिंग: अमेरिकी युद्धपोत और ऑयल टैंकर में टक्कर, 10 नाविक हुए लापता…
तीन हफ्तों में इसकी कमाई 62.50 करोड़ रुपए रही। तीसरे हफ्ते में यह फिल्म करोड़ों में नहीं, लाखों में कमा रही थी। लेकिन विदेश में इस फिल्म की स्थिति बढ़िया रही। देश के बाहर ही इसने 63.50 करोड़ रुपए कमाए हैं।
यह फिल्म भारत में कभी भी अपने पूरे रंग में नहीं आ पाई। ‘जब हैरी मेट सेजल’ को देशभर में 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इस लिहाज से इसकी कमाई काफी कम ही रही।
मंडे तक इसने 62.50 करोड़ रुपए कमा लिए थे। भारत में ग्राॅस कमाई 89 करोड़ है। वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो रकम लगभग 152 करोड़ रुपए है। यह फिल्म हिट का दर्जा नहीं पा सकी। जबकि एक वक्त कहा जा रहा था कि ये रिकॉर्ड कमाई करेगी, पर हो नहीं पाया।
बता दें कि इम्तियाज अली की सबसे बड़ी हिट भले ही ‘जब वी मेट’ रही हो लेकिन सबसे ज्यादा कमाई ‘तमाशा’ की रही थी। इसने 71 करोड़ रुपए कमाए थे। शाहरुख की फिल्म शायद ही इतना कमा पाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal