चीन की वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) द्वारा लगाए गए बैन को लेकर लिगल एक्शन (Legal Action Against Trump) लेने की तैयारी कर रहा है.
चीन की वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) द्वारा लगाए गए बैन को लेकर लिगल एक्शन (Legal Action Against Trump) लेने की तैयारी कर रहा है. ट्रंप के एक्जीक्यूटिव आर्डर के अनुसार टिकटॉक ऐप की मदर कंपनी बाइटडांस पर अमेरिका में सितंबर के मध्य तक व्यापार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा.

अमेरिका में टिकटॉक के 8 करोड़ एक्टिव यूजर हैं
वाशिंगटन के अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित है कि कंपनी अमेरिकी टिकटॉक ग्राहकों का डेटा चीन सरकार को भेजती है. हालांकि बाइटडांस ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया है. इस शॉर्ट वीडियो ऐप के अमेरिका में 8 करोड़ एक्टिव यूजर हैं.ट्रंप प्रशासन तथ्यों पर ध्यान नहीं देता है: टिकटॉक
टिकटॉक का कहना है कि हमने ट्रम्प के प्रशासन के साथ लगभग एक साल तक जुड़ने की कोशिश की है, लेकिन इसके लिए उचित प्रक्रिया की कमी का सामना करना पड़ा है और उनका प्रशासन “तथ्यों पर ध्यान नहीं देता है.”
‘कोर्ट में जाने के अलावा नहीं रहा कोई विकल्प’
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की ओर से नियमों की कभी भी उपेक्षा नहीं की गई. कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं से साफ-सुथरा व्यवहार रखा है. हमारे पास अब इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है कि हम कोर्ट में एक्जीक्यूटिव आर्डर को चुनौती दें. टिकटॉक को उम्मीद है कि इस हफ्ते कानूनी कार्रवाई शुरू हो जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal