टापू में फंसे चरवाहों को सेना ने रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला

जनपद में लगातार हो रही बारिश के बाद माताटीला बांध से 23 गेट खोलकर छोड़े गए पानी के बाद बेतवा नदी के उफान के बाद सुकवा-ढुकवां बांध व बेतवा नदी के पास बने एक टापू पर सात चरवाहे पानी से घिर गए, जिसके चलते हड़कंप मच गया। प्रशासन को इसकी जानकारी लगी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने सेना से मदद मांगी और सेना ने हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू अभियान चलाकर टापू पर फसे किसानों को सकुशल निकाला। किसानों के सकुशल निकाले जाने पर परिवार जनों ने राहत की सांस ली।

बताया गया है कि जनपद में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के बाद माताटीला बांध में पानी की भारी आवक के बाद 23 गेट खोलकर लाखों क्यूसेक पानी की निकासी की गयी, जिसके चलते बेतवा नदी उफान पर आ गई, जिसके चलते सुकवा ढुकवां बांध के पास बना टापू चारों ओर पानी से घिर गया, टापू पर ग्राम कंधारीकलां व झंवर के सात ग्रामीण जानवर चराने के लिए गए हुए थे। वह टापू पर फंस गए, जब सुबह सात चारवाहों की टापू में फसे होने की जानकारी तहसीलदार तालबेहट अभिषेक सिंह को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को दी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने सेना से मदद मांगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com