टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को 12760 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड देने का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट

देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। खास बात है कि टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने शेयरधारकों को 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 12,760 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह वित्त वर्ष 2025 में Q1 के 12,040 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से लगभग 6 प्रतिशत ज्यादा है। इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 63,437 करोड़ रुपये हो गया।

टीसीएस ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। 10 जुलाई को कंपनी के शेयर 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 3382 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

TCS डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि 10 जुलाई को हुई बोर्ड बैठक में, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए 16 जुलाई, 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है। कंपनी ने यह भी बताया कि इस अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट 4 अगस्त, 2025 को कर दिया जाएगा।

TCS कंपनी के मैनेजमेंट ने क्या कहा
टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के. कृतिवासन ने कहा: “लगातार ग्लोबल मैक्र इकोनॉमिक और जियो पॉलिटिकल अनिश्चितताओं के कारण माँग में कमी आई है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि सभी नई सर्विसेज में अच्छी वृद्धि हुई है, और इस तिमाही के दौरान हमने कई अच्छे सौदे किए।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com