मुंबई : टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म मुन्ना माइकल का बीते दिनों ट्रेलर लॉन्च हुआ था. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इस फिल्म की हीरोइन निधि अग्रवाल के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसका निधि ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा. ट्रेलर लॉन्च के दौरान निधि ऊप्स मोमेंट्स का शिकार हो गईं.

निधि ने बहुत ही खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी. इस इवेंट में निधि ने डिजाइनर फराह संजना की मैक्सी ड्रेस पहनी थी. वह बहुत ही सुंदर लग रही थीं. लेकिन उनके ड्रेस की वजह से उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. जब निधि ने स्टेज पर चढ़ने के लिए अपनी ड्रेस उठाई तभी उनका सबकुछ दिख गया. इसके बाद उन्हें खुद अहसास हुआ कि उन्होंने अपनी ड्रेस कुछ ज्यादा ही ऊपर उठा ली है.
फिल्म में टाइगर, निधि और नवाजुद्दीन अहम रोल में नजर आएंगे. डायरेक्टर शब्बीर खान और टाइगर तीसरी बार साथ काम कर रहे है. इस फिल्म में ऑडियंस को टाइगर के डांस के साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा. फिल्म की स्टोरी एक गरीब लड़के की कहानी पर बेस्ड है, जो माइकल जैक्सन का बहुत बड़ा फैन है. ट्रेलर के साथ ही इस फिल्म के कई पोस्टर भी धमाका मचा चुके हैं. ट्रेलर से पहले फिल्म के पोस्टर लॉन्च हुए थे.




Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal