रांची: झारखंड में चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के नक्सली कुरियर अरविंद गंझु को विदेशी राइफल और भारी तादाद में कारतूस के साथ अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से TSPC के नक्सलियों ने नक्सली कूरियर अरविंद गंझू के घर भारी मात्रा में अवैध कारतूस एवं हथियार इकठ्ठा कर रखा है। सूचना पर फ़ौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की जॉइंट टीम बनाकर अभियान चलाने का निदेर्श दिया गया था।
अभियान के दौरान ही सुरक्षाबलों ने नक्सली कुरियर अरविंद गंझु को उसके टिकदा गांव के खाकर टोला स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली कूरियर के घर से पुलिस ने अमेरिकन मेड रायफल और 2680 कारतूस जब्त किया है। झा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कूरियर TSPC नक्सलियों के लिए कोयलांचल में अवैध पैसे की उगाही के साथ-साथ हथियारों का ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal