झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गाजियाबाद के लोनी में लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मारुति गाड़ी में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर भ्रूण लिंग जांच की जा रही थी। विभाग ने छापेमारी कर अनाधिकृत अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त की और गिरोह के सदस्यों को हिरासत में लिया।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोबाइल वैन के जरिए गैरकानूनी तरीके से लिंग परीक्षण कर रहे हैं। इस पर टीम ने छापा मारा और मौके से अवैध मशीन और संबंधित दस्तावेज बरामद किए।
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है। अधिकारियों ने कहा कि भ्रूण लिंग परीक्षण कानूनन अपराध है और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
अधिकारियों का बयान
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। इस मामले में जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।