हमें यह मालूम होना चाहिए कि हमें किस दिन कौन-कौन से कार्य नहीं करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो हर ग्रह की अपनी-अपनी खासियत है। शास्त्रों में यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि कौन सा ग्रह मनुष्य को कैसा फल प्रदान कर सकता है।

रविवार को सूर्य अस्त से पहले नमक का उपयोग न करें। यह अशुभ माना जाता है।
इस दिन किसी भी व्यक्ति को मांस व मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
रविवार को बाल न कटवाएं, सरसों के तेल की मालिश न करें, दूध को जलाने का काम न करें।
इस दिन हो सके तो तांबे से निर्मित चीजों का क्रय-विक्रय करने से बचें।
नीला काला या ग्रे रंग से बचें, इसके अलावा जरूरी न हो तो जुते न पहनें।
देवउठनी एकादशी / इस दिन देवी-देवता मनाते हैं दिवाली, जानें इस दिन की खास बातें…
करें यह काम:
सुबह उठते ही स्नान करना है तो सूर्य दर्शन करके स्नान करें।
घर में अगर झगड़ें होते हैं तो ॐ सूर्याय नम: का मंत्र मन ही मन जाप जरूर करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal