बिहार में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एकबार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार ‘क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री’ होता जा रहा है। बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। कल मुख्यमंत्री जी की बौखलाहट बहुत हास्यास्पद थी।

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जी जो कि बिहार के चोर दरवाजे से मुख्यमंत्री बने हैं वे बहुत ही मजबूर, बेबस, लाचार, कमजोर और थके हुए लग रहे थे। उन्होंने कहा कि सवाल है कि अपराध क्यों बढ़ा, कब रुकेगा और प्रशासनिक कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।
घटनाओं पर सवाल पूछने पर सीएम पत्रकारों को ही धमका रहे हैं कि पुलिस का मनोबल मत गिराइए। बिहार में जो लगातार सत्ता में हैं वे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। मुजफ्फरपुर कांड सहित इसके अनेक उदाहरण हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal