अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है ऐसे में वहां के उम्मीदवार भी लोक लुभावन वादे करते नजर आ रहे हैं।
डेमोक्रेट कैंडिडेट बिडेन ने बिहार के तरह ही अमेरिका में भी नागरिकों से मुफ्त में वैक्सीन देने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अगर मैं राष्ट्रपति बना तो सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी। भले ही उसका बीमा हो या न हो।
वहीं बिडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी कोरोना महामारी में लापरवाही बरतने को लेकर निशाना साधा है। बिडेन ने कहा कि ट्रंप कहते हैं कि उन्होंने कोरोना का बखूबी मुकाबला किया।
लेकिन, मैं कहता हूं कि इस मुद्दे पर वे नाकाम रहे। अगर यह कामयाबी तो है तो नाकामी कैसी होगी? इस पर हर अमेरिकी को विचार करना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि वैक्सीन की खरीद पूरी तरह हमारी सरकार करेगी। जिनको जरूरत है, उनको पहले यह वैक्सीन दी जाएगी।
बाइडेन ने ट्रंप पर महामारी का मजाक उड़ाने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कहा- हमारे सामने बड़ा खतरा अब आने वाला है। आने वाली सर्दियों में वायरस ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। अमेरिका को इसके लिए तैयारी करनी होगी।