जो दारु न पिए वो गधा

1. अध्यापक ने गधे के सामने एक बोतल दारु रखी और एक बाल्टी पानी की…. गधा सारा पानी पी गया.
अध्यापक ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा ?
बच्चे : जो दारु नहीं पीता वो गधा है.

2. अध्यापक : अगर तुम्हारा best friend और Girlfriend दोनों डूब रहे हो तो तुम किसे बचाओगे?
स्टूडेंट : डूब जाने दो सालों को ……….आखिर वो दोनों एक साथ कर क्या रहे थे ?

 

3. टीचर संजू से : तुम्हारे पापा क्या करते हैं ?
संजू : जी, वो रोज़ गालियां कहते हैं।
टीचर : क्या मतलब ?
संजू : सर, वो Customer Care Executive हैं…

 

4. टीचर बच्चों से : कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमे हिंदी , उर्दू , पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो
संजू : इश्क़ दी गली विच no Entry टीचर बेहोश.

 

5. अध्यापक : बच्चों को महाभारत पढाते हुए………..
”कंस ने सुना कि देवकी का आठवां पुत्र उसे मार देगा तो उसने देवकी और वसुदेव को जेल में डाल दिया”
पहला बच्चा हुआ, कंस ने मार दिया.
दूसरा…….. हुआ, कंस ने मार दिया,
तीसरा भी, चौथा भी……….आठवां
एक शिष्य: गुरु जी एक मिन्ट..
गुरु: क्या बात है?
शिष्य : अगर कंस को पता था कि देवकी और वसुदेव का आठवां  बच्चा उसे मार देगा तो उसने दोनों को एक ही कोठरी में बंद क्यों किया?
अध्यापक बेहोश.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com