जोफ्रा आर्चर ने अपने भविष्‍य की योजना का किया खुलासा, भारत को फिर परेशान करने के लिए बेताब हैं पेसर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के विरुद्ध सीरीज के बाकी दो टेस्ट में भी खेलना चाहते है। आर्चर ने कहा कि अगर टीम प्रबंधन उन्हें जगह दे तो वह बाकी दो टेस्ट मैच खेल सकते हैं। वह यह सीरीज हारना नहीं चाहते।

इसके अलावा वह नवंबर में एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली इंग्लैंड टीम के साथ विमान में बैठने की हर संभव कोशिश करेंगे। चार साल के बाद भारत के विरुद्ध सीरीज के तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करने वाले आर्चर ने लॉ‌र्ड्स टेस्ट में कुल पांच विकेट लिए।

आर्चर ने पेश की दावेदारी
उन्‍होंने लगभग 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर अगले सप्ताह भारत के विरुद्ध मैनचेस्टर टेस्ट और नवंबर में एशेज सीरीज के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है।

आर्चर ने कहा कि टेस्ट प्रारूप में वापसी करने में सबसे ज्यादा समय लगता है। इसलिए मैंने पिछले करीब दो साल वनडे और टी-20 मैच खेले है। कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम के आने के बाद से खिलाड़‍ियों ने वाकई रोमांचक क्रिकेट खेला। ऐसे में मैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।

8 साल बाद वापसी
बता दें कि इंग्‍लैंड ने सोमवार को भारत के खिलाफ मैनचेस्‍टर में होने वाले चौथे टेस्‍ट के लिए अपने स्‍क्‍वाड की घोषणा की। बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को शामिल किया है। डॉसन की आठ साल बाद राष्‍ट्रीय टीम में वापसी हुई है।

याद दिला दें कि इंग्‍लैंड ने लॉर्ड्स टेस्‍ट में भारत को 22 रन से पटखनी देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम 193 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 170 रन पर ऑलआउट हुई थी।

इंग्‍लैंड का चौथे टेस्‍ट के लिए स्‍क्‍वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com