जेल जाएंगे राफेल, व्यापम के आरोपी – राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सतना से रीवा तक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सीधे संवाद किया और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ‘राफेल लड़ाकू विमान खरीद में गड़बड़ी करने वाले’ और व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के आरोपी जेल जाएंगे. राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सरदार पटेल का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि पटेल की गुजरात में मूर्ति बन रही है, उसे चीन के लोग बना रहे है. खुद को देश का चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री चोर हैं.

राहुल गांधी ने बैंकों का कर्ज लेकर भागने वाले ललित मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी का नाम लिया और कहा कि ऐसे लोगों की लाइन लगी हुई है, चौकीदार चोर है. यह है हिंदुस्तान की सच्चाई. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए पूरी जान लगा देंगे.

राहुल ने कहा कि व्यापमं घोटाले में 50 लोगों की हत्या हुई है और राफेल लड़ाकू विमान खरीद में बड़ा घोटाला हुआ है. प्रदेश और देश में केंद्र की सरकार आते ही दोनों मामलों के आरोपी जेल भेजे जाएंगे. राहुल गांधी का शुक्रवार को मध्य प्रदेश प्रवास का दूसरा दिन है. वह यहां सभाओं को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद शाम को हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com