झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा का समय आ गया है। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली में थोड़ी देर में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक वे 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा उम्मीदवारों का एलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर सबकी नजरें दिल्ली पर टिक गई है।
संभावित प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ी हुई है। कई सीटों पर उम्मीदवारों के बदले जाने की अटकलों के बीच अब दूसरे विपक्षी दलों की भी इसमें खासी दिलचस्पी देखी जा रही है।