प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कर दिया। उन्होंने अभ्युदय कोचिंग का वर्चुअल शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान सीएम योगी पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थियों से बात भी की।
औपचारिक शुभारंभ के बाद मंगलवार से सभी मंडलों में फिजिकल और वर्चुअल क्लास शुरू हो जाएंगी। इस योजना के तहत छात्रों को सिविल सर्विस, आइआइटी जेईई, नीट सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की निश्शुल्क कोचिंग दी जाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जीवन के सर्वांगीर्ण विकास का माध्यम ही अभ्युदय है। इसलिए यह कोचिंग मात्र नहीं है, यह उत्तर प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीर्ण विकास का पथ प्रदर्शक बनेगा, इसी विश्वास के साथ इस योजना को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से इसकी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने आस्वस्थ किया कि जो भी छात्रों के मन में है, वह परिणाम यह योजना जरूर देगी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि खेती को लाभकारी बनाने के लिए कृषि कानून लाए गए। जो लोग नहीं चाहते कि किसानों का हित हो उन लोगों द्वारा भ्रम पैदा करने का प्रयास हुआ। इस भ्रम के परिणाम स्वरूप कुछ जगह भले ही आंदोलन हो रहा है लेकिन सामान्यत: देश के किसानों ने कृषि कानूनों को सकारात्मक भाव से लिया है।