जीएसटी रिफंड: CBIC ने शुरू किया तीसरा पखवाड़ा, 16 से 30 जुलाई तक होगा आयोजित

सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) ने तीसरे रिफंड पखवाड़े का आयोजन किया है जो कि 16 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा। इस पखवाड़े का आयोजन इसलिए किया गया है ताकि निर्यातकों के लंबित जीएसटी रिफंड का जल्द से जल्द भुगतान किया जा सके।

लंबित मामलों के निपटान को और आसान बनाने और उचित तरीके से धनवापसी दावों के लिए आवेदन करने हेतु मार्गदर्शन के लिए यह फैसला किया गया है कि एक और रिफंड पखवाड़े का आयोजन 16 जुलाई से 30 जुलाई 2018 तक होगा।

वित्त मंत्रालय के बयान में आगे कहा गया है कि एक समर्पित हेल्प डेस्क और रिफंड सेल की सुविधा भी दी जाएगी ताकि निर्यातकों को अपना रिफंड पाने में आसानी हो, ऐसी सुविधा हर कमिश्नरी में उपलब्ध करवाई जाएगी। मंत्रालय ने निर्यातकों और निर्यात संगठनों से अपने लंबित रिफंड दावों के निपटान के इस अवसर का लाभ उठाने को कहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com