बुधवार को भारतीय टीम ने वेलिंगटन में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला. जिसमें भारत को टी-20 में सबसे बड़ी 80 रनों की हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
पहले टी 20 में कीवी टीम ने भारत को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन मैच की पहली ही गेंद से लय में दिख रहे थे और कमाल की पारी खेल रहे थे. हालांकि धवन एक यॉर्कर गेंद चकमा खाकर क्लीन बोल्ड हो गए और उनकी पारी का अंत हो गया, लेकिन वो जितनी देर तक क्रीज पर रहे उनकी बल्लेबाजी के अंदाज ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया.
पारी के छठे ओवर में धवन को लोकी फर्ग्युसन ने क्लीन बोल्ड किया और उस गेंद की स्पीड के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. उस गेंद की स्पीड 150.8km/h थी. धवन गेंद पर पूरी तरह बीट हो गए और बोल्ड होकर उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा.
ये गेंद यॉर्कर थी और धवन इस पर चकमा खा गए. धवन गेंद की गति से चकमा खा गए थे और वो क्लीन बोल्ड हो गए. धवन ने गेंद को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन उनकी मिडल स्टंप बिखर गया और उन्हेें पवेलियन लौटना पड़ा.