जिस गेंदबाज की गेंद पर गेल हुए थे गोल्डन डक का शिकार, उसे बुलाकर थमाई अपनी 'तलवार'

जिस गेंदबाज की गेंद पर गेल हुए थे गोल्डन डक का शिकार, उसे बुलाकर थमाई अपनी ‘तलवार’

वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर क्रिस गेल बुधवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे। इस मैच में उन्हें तेज गेंदबाज साफयान शरीफ अपनी पहली ही बॉल पर विकेट के पीछे मैथ्यू क्रॉस के हाथों कैच आउट करवाने में कामयाब रहे थे। जिस गेंदबाज की गेंद पर गेल हुए थे गोल्डन डक का शिकार, उसे बुलाकर थमाई अपनी 'तलवार'

मैच के बाद गेल ने साफयान को बुलकर उनकी जमकर तारीफ की और उनको तोहफे के तौर पर अपना बैट गिफ्ट किया। साफयान ने अपने ट्विटर हेंडल पर गेल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा है, ‘यूनिवर्स के बॉस क्रिस गेल, आपके विरुद्ध खेलकर बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं। बैट देकर प्रोत्साहित करने के लिए थैंक्स।’

बता दें कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत स्कॉटलैंड को पांच रन से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा था। 

इसके जवाब में स्कॉटलैंड ने 35.2 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए थे, लेकिन इस बीच बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। लगातार होती बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार वेस्टइंडीज को 5 रन से विजेता घोषित कर दिया गया था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com