हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बीजेपी अब कुशाभाऊ ठाकरे वाली पार्टी नहीं बची है, जिन्होंने इस पार्टी (बीजेपी) को जीरो से हीरो बनाया है, जो हमेशा सबको साथ लेकर चले. आज मध्य प्रदेश में उसी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘रघुनंदन शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, राघव जी, कुसमरिया हों या फिर सरताज सिंह, पार्टी ने सभी को साइडलाइन किया है. वरिष्ठ नेता के सहयोग के बिना पार्टी का भविष्य ठीक नहीं है.’ वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने पार्टी को नुकसान के संकेत भी दिए हैं.
बता दें कांग्रेस ने बाबूलाल गौर को भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, जिसका खुलासा खुद गौर ने बीते गुरुवार को किया था. गौर ने गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि, ”यह बात सही है कि दिग्विजय सिंह ने उन्हें कांग्रेस से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. कोई घर पर आया था और ऑफर दिया तो क्या कह सकते हैं, फैसला तो हमें करना है. गौर ने बताया कि दिग्विजय सिंह ने चुनाव लड़ने का ऑफर दिया, जिस पर मैनें कहा कि मंशा तो नहीं है.”