रिपोर्ट्स की मानें तो जिमी बेनेट जब 17 वर्ष के थे तो एक्ट्रेस ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। एक्ट्रेस ने इस मामले को दबाए रखने के लिए जिमी को 380,000 डॉलर का भुगतान किया। इतना ही नहीं दोनों की बिस्तर पर सोते हुए सेल्फी भी एक्ट्रेस को दे दिया था।
बता दें एशिया अर्जेंटीना से लेकर एंजेलिना जोली तक कई जानी-मानी महिलाओं ने वीनस्टीन पर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद #me too कैंपेन के जरिए कई दूसरी महिलाओं ने अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी थी। इस कैंपेन ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था। हॉर्वे पर इस मामले में 90 से ज्यादा केस दर्ज है। हॉलीवुड में करीब 81 फिल्मों के लिए ऑस्कर जीतने वाले हार्वे वीनस्टीन अपनी संपत्ति बेचने पर मजबूर हो गए हैं।