टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के 198 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल ने अपने पुराने प्लान के बेनिफ्ट्स को बढ़ा दिया है। कंपनी 149 रुपये के रिचार्ज में 1 जीबी प्रतिदिन डाटा की जगह 2 जीबी प्रतिदिन डाटा दे रही है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह रिचार्ज पैक सभी सर्किल्स में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में देखा जाए तो एयरटेल यूजर्स को जियो के 198 रुपये के मुकाबले कम कीमत में समान बेनिफिट्स दे रही है।
जानें 149 रुपये के प्लान के बारे में:
149 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 2 जीबी 3जी/4जी प्रतिदिन डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। ऐसे में यूजर्स को पूरी वैधता के दौरान 56 जीबी डाटा मिलेगा। अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस प्लान में प्रति जीबी डाटा 2.66 रुपये का मिलेगी। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे।
जियो के 198 रुपये के प्लान से होगी टक्कर:
जियो के 198 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। कुल मिलाकर यूजर्स को 56 जीबी डाटा दिया जाएगा। 56 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस रह जाएगी। इसके साथ ही इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉल्स (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। यही नहीं, इस प्लान में यूजर्स जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal