जियो को काउंटर करने के लिए यह टेलीकॉम कंपनी दे रही है 24 रुपये में 1GB 3G डेटा

aircel_147668482098_650x425_101716114530रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद से ही दूसरी टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ में कटौती कर रही हैं. इसी सिलसिले में एयरसेल ने भी अपनी डेटा की कीमतें कम कर दी हैं. कंपनी ने 24 रुपये की दर से 1GB 3G डेटा देने का ऐलान किया है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी.

हालांकि इसके लिए आपको पहले 329 रुपये का रीचार्ज करना होगा. इसके तहत 28 दिनों के लिए 2GB 3G डेटा दिया जाएगा. डेटा खत्म होने के बाद कस्मर्स को 1GB 3G डेटा के लिए सिर्फ 24 रुपये ही देने होंगे.

फिलहाल ये ऑफर चेन्नई, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, कोलकाता, असम, नॉर्थ इस्ट, बिहार और झारखंड, पंजाब और जम्मू कश्मीर के कस्टमर्स को मिलेंगे.

एयरसेल के आला अधिकारी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि हमारे यूजर्स कीमतों कि चिंता किए बगैर एंटरटेनमेंट के लिए इंटरनेट का यूज करें. हमारे कस्मटमर्स की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए लगातार मेहनत करते हैं और इसका परिणाम यह है कि हमने वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं.’

देखना दिलचस्प होगा कि क्या 25 रुपये प्रति 1GB 3G डेटा का प्लान बता कर कस्टमर्स से पहले 329 रुपये वसूलने वाली स्ट्रैटिजी कितनी कामयाब होती है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com