बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जिया खान की मां राबिया खान की याचिका खारिज कर दी है। जिसके बाद सूरज पंचोली को बड़ी राहत मिली है।
राबिया खान ने जिया खान के रेप और हत्या के मामले में सूरज पंचोली के खिलाफ जांच की मांग की थी। यही नहीं राबिया ने एक्टर आदित्य पंचोली की कॉल डेटा रिकॉर्ड की भी जांच की मांग की। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। बता दें कि आदित्य पंचोली आरोपी सूरज पंचोली के पिता हैं।
इससे पहले जिया खान सुसाइड केस में अभियोजन पक्ष ने मांग की है कि सूरज पर जिया के रेप, मर्डर और अबॉर्शन कराने का केस भी दर्ज किया जाए। पंचोली पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने का केस पहले से ही चल रहा है। बता दें कि सूरज पंचोली और जिया खान रिलेशन में थे। पुलिस और सीबीआई ने जिया मामले में जो चार्जशीट पेश की हैं उनमें सूरज पर सिर्फ खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया।
25 वर्षीय जिया खान की मौत 3 जून 2013 को हुई थी। जिसके बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज को 10 जून 2013 को गिरफ्तार किया गया। सुसाइड से पहले जिया खान ने चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने सूरज पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
जिया की मां राबिया खान भारतीय विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थीं, लिहाजा उन्होंने ब्रिटिश एक्सपर्ट जेसन पायने-जेम्स से मेडिकल व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स और जिया की डेड बॉडी के फोटोग्राफ्स की फॉरेंसिक जांच करवाई। जेसन ने जिया के कमरे कि सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरों की भी जांच की, जिसके बाद जेसन ने दावा किया कि जिया के होठों पर मिले चोटों के निशान ब्लंट फोर्स ट्रॉमा की तरफ इशारा करते हैं। वहीं, गर्दन पर मिले निशान दुपट्टे के नहीं हैं।