जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर परिसर में 150वें ऐतिहासिक बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। पद्मश्री लोक व शास्त्रीय गायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी सशक्त, भावनात्मक और आत्मा को छू लेने वाली प्रस्तुति से नई ऊंचाई दी। लोक गायकी और अर्धशास्त्रीय रागों की मनमोहक जुगलबंदी के जरिए उन्होंने श्रोताओं को मिट्टी की खुशबू और भारतीय लोक संस्कृति की गहराई से जोड़ा।
यह मंच मालिनी अवस्थी के लिए खास तौर पर भावनात्मक रहा। उन्होंने कहा कि इसी पावन मंच पर उनकी गुरु, पद्मभूषण विदुषी गिरिजा देवी ने ऐतिहासिक प्रस्तुतियां दी थीं। मालिनी की गायकी को सिर्फ संगीत नहीं, बल्कि परंपरा, युवा पीढ़ी और दोआबा की सांस्कृतिक धड़कन को जोड़ने वाला एक जीवंत सेतु माना गया। हर बंदिश और लोकगीत में विरासत की गूंज साफ झलकती रही।
जिसने यहां गाया, उसने कुंभ स्नान किया
सम्मेलन में विशेष रूप से पहुंचे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन को “संगीत का महाकुंभ” बताया। उन्होंने कहा, “जिस महान कलाकार ने इस मंच पर प्रस्तुति नहीं दी, समझिए उसने कुंभ स्नान नहीं किया। अगर संगीत का कोई महाकुंभ है, तो वह बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन ही है।”
उन्होंने इस मंच को भारतीय कला, संस्कृति और साहित्य का अद्भुत संगम बताया, जहां देश की सांस्कृतिक आत्मा सजीव रूप लेती है।
बांग्लादेश मुद्दे पर चिंता, केंद्र जल्द रखेगा पक्ष
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बांग्लादेश में एक भारतीय नागरिक की हत्या के मामले को गंभीर और संवेदनशील बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस विषय पर जल्द ही अपना स्पष्ट पक्ष सामने रखेगी।
कांग्रेस पर तीखा हमला, हार की ‘सेंचुरी’ का तंज
इस दाैरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में अब तक 95 चुनाव हार चुकी है और 2026 तक हार की सेंचुरी पूरी कर लेगी। मनरेगा योजना के इतिहास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अलग-अलग नामों से योजनाएं शुरू कीं, लेकिन उस समय महात्मा गांधी की याद नहीं आई, जबकि आज भाजपा पर गांधी जी के नाम को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal