जालंधर में ड्रग्स स्पलायर के घर पर चला बुलडोजर

पंजाब के जालंधर में एक नशा तस्कर के घर पर प्रशासन ने पीला पंजा चलाकर मकान को जमींदोज कर दिया। पुलिस कमिश्नरेट ने किशनपुरा इलाके के अधीन आते धानकियां मोहल्ले में नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया है।

पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। सरकार अब तस्करों की काली कमाई से बनाई गई संपत्तियों पर बुलडोजर चला रही है। पंजाब के महानगर जालंधर में पुलिस कमिश्नरेट ने किशनपुरा इलाके के अधीन आते धानकियां मोहल्ले में नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर चला दिया। यह कार्रवाई एडीसीपी तेजबीर सिंह की अगुवाई में की गई। जहां पुलिस ने तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाकर घर को ढहा दिया।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर कई नशा तस्करों के घरों को तोड़ा जा चुका है। इसी के चलते रविवार को देहात पुलिस ने भी दो नशा तस्करों के घरों को धवस्त किया था। इसमें एक महिला तस्कर का घर भी था।

मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी तेजबीर सिंह ने कहा कि तस्कर धर्मेंद्र के खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के 7 मामले दर्ज हैं। आरोपी को अदालत भगोड़ा करार दे चुकी है। इसके चलते बुधवार को उनकी टीम ने आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

वहीं मौके पर आप के लोकसभा उम्मीदवार रहे पवन टीनू भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 से 15 साल में नशा बहुत बढ़ गया है, जिसे रोकने के लिए सख्ती जरूरी है।

नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी
राज्य पुलिस नशा तस्करी से अर्जित संपत्तियों को जब्त और नष्ट करने के अभियान को लगातार आगे बढ़ा रही है। प्रशासन का कहना है कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com