प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे लगी। फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियों ने सुबह आग पर काबू पाया।
वीजा किंग नाम से मशहूर पंजाब के चर्चित ट्रैवल एजेंट विनय हैरी के जालंधर स्थित लग्जरी ऑफिस में रविवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे आग लग गई। आग में सैकड़ों लोगों के पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज जल गए। घटना का पता चलते ही विनय हैरी खुद मौके पर पहुंचे और दफ्तर को जलता देख फूट-फूट कर रोने लगे। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
विनय हैरी का जालंधर स्थित ऑफिस किसी लग्जरी होटल से कम नहीं था। आग इतनी भयानक थी कि एक-एक कर सारे फ्लोर चपेट में आ गए। जिसके बाद पूरे एरिया में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 26 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंचीं। पानी के साथ फोम भी यूज की गई। साढ़े तीन घंटे से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह पौने 4 बजे आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। फायरमैन रजिंदर सहोता ने बताया कि देर रात आग पर काबू पाने के लिए 30 कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची थीं। सहोता ने बताया कि रात करीब 11.40 बजे उन्हें सूचना दी गई थी कि एक ट्रैवल एजेंट के ऑफिस में आग लग गई है।
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पहले तो सिर्फ दो गाड़ियां मंगाई गई थी मगर आग बढ़ती ही जा रही थी। जिसके चलते एक एक कर मौके पर 26 से ज्यादा पानी की गाड़ियां पहुंचीं। हमारे 30 से ज्यादा फायरकर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए थे। सुबह करीब पौने चार बजे आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया।
विनय हैरी ने बताया कि उन्हें रविवार की रात को साढ़े ग्यारह बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली थी। घटना में उनका करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। जिस समय आग लगी, उस दौरान ऑफिस में सिर्फ एक ही व्यक्ति मौजूद था।