जालंधर: करमा फैशन के मालिक को मिला धमकी भरा पत्र

जालंधर में मशहूर करमा फैशन के मालिक को धमकी भरा पत्र मिला है। आरोपी ने पत्र के साथ एक कारतूस भी भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं पत्र मिलने के बाद करमा फैशन के मालिक और उनका परिवार सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। उनका कहना है कि पहले भी उन्हें धमकी मिल चुकी है।

जालंधर में फैशन डिजाइनिंग की मशहूर दुकान करमा फैशन के मालिक को धमकी भरा पत्र मिला है। शनिवार को जब दुकान खोली गई तब एक पत्र मिला। इसमें एके-47 का एक कारतूस भी मिला। इस पत्र को दुकान के सुरक्षाकर्मी ने देखा। खोलते ही उसके होश उड़ गए। पत्र में करमा फैशन के मालिक को सीधे तौर पर धमकी दी गई थी। इसमें साफ लिखा था कि यह कारतूस तुम्हें बतौर गिफ्ट भेजा है। अगर आप हमसे बात नहीं करोगे तो इसी कारतूस से आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इस बात की पुष्टि दुकान के मालिक राघव ने भी की है। पत्र व कारतूस को थाना नंबर चार की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

राघव का कहना है कि पत्र के अंत में जीबी व एलबी लिखा है। हालांकि जहां पर पत्र मिला है, वहां तक सीसीटीवी की पहुंच नहीं है। यह ही कारण है कि इस पत्र को फेंकने वाले सीसीटीवी में कैद नहीं हो सके हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना चार व सीआईए स्टाफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को जांचा।

करमा फैशन के मालिक राघव का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। उन्हें पिछले काफी समय से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। मुझे लगा कि कहीं कोई साइबर ठग फोन कर रहा है। मैंने इन्हें गंभीरता से नहीं लिया। मुझे जिस नंबर से फोन आता, मैं उसे ब्लॉक कर देता था। मगर अब पत्र मिलने से पूरा परिवार डरा हुआ है। उन्होंने पुलिस से कहा है कि इस धमकी को गंभारता से लिया जाए और उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com