लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। रोजाना की तरह तेल कंपनियों ने 13 जुलाई 2024 (शनिवार) के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। हर शहर में तेल की कीमतें अलग-अलग होती है। ऐसे में अगर आप कहीं जाने की तैयारी में है तो गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले फ्यूल की कीमत को जरूरी जांच लें।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 13 जुलाई 2024 (शनिवार) के लिए पेट्रोल डीजल के नए प्राइस जारी कर दिए हैं। फिलहाल इस महीने की शुरुआत से ही कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि ऑयल कंपनी रोज सुबह सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट्स रिवाइज करती हैं।
पेट्रोल-डीजल के कीमतों पर सीधा प्रभाव वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों का पड़ता है। इसके साथ ही हर शहर में पेट्रोल की कीमतें अलग-अलग होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार फ्यूल की कीमतों पर VAT लगाती है। ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी में फ्यूल डालना चाहते हैं तो अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत पता कर लें।
मेट्रो सिटी में क्या है पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा:पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है।
गुरुग्राम:पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर है।
बेंगलुरु:पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर है।
चंडीगढ़:पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है।
हैदराबाद:पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर है।
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
