बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जामिया मिलिया इस्लामिया ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करने का फैसला किया था. लेकिन यूनिवर्सिटी को मानव संसाधान मंत्रालय से झटका लगा है. दरअसल, HRD मिनिस्ट्री ने यूनिवर्सिटी के अनुरोध को खारिज कर दिया है. इसके पीछे की वजह शाहरुख खान को अन्य किसी दूसरी यूनिवर्सिटी से पहले ही ये सम्मान मिलना बताया गया है. ये खुलासा एक RTI के जरिए हुआ है.
शाहरुख खान जामिया मिलिया इस्लामिया के स्टूडेंट रह चुके हैं. एक्टर ने सम्मानित डिग्री को लेने की मंजूरी दे दी थी. लेकिन जब इस बारे में यूनिवर्सिटी ने मानव संसाधान मंत्रालय को लेटर लिखा तो उनकी रिक्वेस्ट ठुकरा दी गई. RTI में पूछे सवाल का जवाब देते हुए JMI ने खुलासा किया कि HRD मिनिस्ट्री ने इंकार किया क्योंकि शाहरुख खान को 2016 में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANNU) से डिग्री मिली है.
जब इस बारे में मानव संसाधान मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ”ऐसी डिग्री कई बार देने के संबंध में कोई निश्चित नियम नहीं हैं, लेकिन आमतौर पर इसे अवॉइड किया जाता है.”