जापान: मरीज को ले जा रहा मेडिकल हेलिकॉप्टर समंदर में गिरा

जापान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर जो एक मरीज को लेकर जा रहा था, वह समंदर में गिर गया। इस दुर्घटना में हेलिकॉप्टर में सवार 6 लोगों में से 3 की मौत हो गई, जबकि बाकी 3 को जापान कोस्ट गार्ड ने समय रहते बचा लिया।

पायलट हीरोशी हमाडा (66), मैकेनिक काजुतो योशिताके और 28 साल की नर्स सकुरा कुनीताके को समुद्र से बचाया गया। ये तीनों पानी में जीवन रक्षक उपकरणों (लाइफसेवर्स) की मदद से तैरते हुए पाए गए थे।

ठंड से जूझते मिले जिंदा लोग
कोस्ट गार्ड के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों को गंभीर ठंड लग गई थी और उनके शरीर का तापमान खतरनाक रूप से कम हो गया था, लेकिन वे होश में थे। उन्होंने यह जानकारी नाम न जाहिर करने की शर्त पर दी, क्योंकि नियमों के अनुसार वह सार्वजनिक रूप से बयान नहीं दे सकते।

शुरुआत में मैकेनिक योशिताके का नाम गलत वर्तनी में बताया गया था, जिसे बाद में कोस्ट गार्ड ने सही किया।

तीन लोगों की मौके पर ही मौत
हादसे के बाद जापान की एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स के एक हेलिकॉप्टर ने मेडिकल डॉक्टर केई अरकावा (34), मरीज मित्सुकी मोतोइशी (86) और उनकी देखभाल करने वाले काजुओशी मोतोइशी (68) के शव बरामद किए। सभी की मौके पर ही मौत हो गई थी और उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित किया।

कोस्ट गार्ड ने सोमवार को बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हेलिकॉप्टर क्रैश क्यों हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com