जापान में एक महिला ने अपनी मां के शव को 10 सालों तक कथित तौर पर इसलिए छुपाए रखा ताकि मां को आवंटित फ्लैट में वो आराम से रह सके. मृत मां के शव को बेटी ने फ्रिज में छुपाकर रखा था. जब इसकी जानकारी लोगों को हुई तो महिला ने बताया कि उसने ऐसा इसलिए किया ताकि कोई उसे घर से निकाल ना दे और वो अपनी मां के घर में रह सके.

जापानी मीडिया ने शनिवार को बताया कि महिला ने अपनी मां की लाश को एक दशक तक अपने अपार्टमेंट में एक फ्रिज में छिपा कर रखा था. महिला का नाम योशिनो है. योशिनो ने बताया कि 10 साल पहले शव को छिपा दिया था क्योंकि वह मां को आवंटित घर को नहीं छोड़ना चाहती थी.
स्थानीय क्योडो न्यूज ने बताया कि मां की मृत्यु के समय बेटी की उम्र 60 वर्ष के आसपास थी. आवास का पट्टा पूरा होने के बाद नगर निगम की टीम जब आवास परिसर में फ्लैट को खाली कराने पहुंची तो इसका खुलासा हुआ.
रिपोर्ट में कहा गया है कि किराया भुगतान के बाद योशिनो को जनवरी के मध्य में अपार्टमेंट छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था, और एक क्लीनर ने एक कोठरी में छिपे हुए फ्रिज में शव की खोज की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक महिला की मौत का समय और कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal