दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान गाजियाबाद के नगरायुक्त दिनेश चंद्र ने पूरी दक्षता के साथ शीर्षासन योग किया तो वहां मौजूद अन्य अधिकारी भी हैरान रह गए। खासकर उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू तो कुछ देर तक हैरानी से उन्हें शीर्षासन करता देखते रहे। इस कार्यक्रम के बाबत कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें सीनियर आइएस अधिकारी दिनेश चंद्र योगाभ्यास के रूप में शीर्षासन करते नजर आ रहे हैं।
गाजियाबाद के नगरायुक्त दिनेश चंद्र को योगाभ्यास में दक्षता हासिल है और वे लगातार 45 मिनट तक शीर्षासन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुके हैं।