मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ में ‘युवाओं के मन की बात’ कार्यक्रम में पुलवामा हमले से संबंधित एक छात्र के सवालों का जवाब देते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा जिस तरह दिया बुझने से पहले उसकी लौ फड़फड़ाती है, उसी तरह आतंकवाद भी अब अपने समापन की ओर है और उसी वजह से आतंकी संगठन छटपटा रहे हैं।
केंद्र सरकार ने आतंकी संगठनों के खिलाफ व्यापक मुहिम छेड़ी हुई है, पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को भी अगले 48 घंटों में मार गिराया गया। यूपी में हमने भी पुलवामा से जुड़े मामले में एक ऑपरेशन किया है। मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मेरठ, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी के युवाओं के सवालों का जवाब दे रहे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal