हस्त रेखा शास्त्र को बहुत लोग मानने लगे हैं और आज उच्च शिक्षण संस्थानों में हस्तरेखा विज्ञान को लेकर तमाम तरह की डिग्रियां भी आबन्टित की जा रही है और इसे पढाया जा रहा है . और इस कारण से हस्तरेखा विज्ञान का महत्व भी धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. लोगों का इस विज्ञान में विश्वास बढ़ता जा रहा है. गौर करें, . इस पोस्ट के माध्यम से हमारा मकसद किसी तरह का अंधविश्वास य भ्रम फैलाना नहीं है बल्कि हथेलियों की रेखा ‘हस्त रेखा विज्ञान’ की जानकारी देना है .
कई धर्मों के पौराणिक ग्रंथों में भी हस्तरेखा एवं उस के फलाफल का महत्व मिलता है . हाथ देख कर, हस्त रेखा पढ कर भविष्य से जुड़ी हुई एवं और जीवन से जुडी हुई कई तरह की बातें जानी जा सकती हैं.

आप नीचे जो हाथ की तस्वीर देख रहे हैं उसमें एक ह्रुदय रेखा दिखाई गई है. ये ह्रुदय रेखा आपकी कनिष्क ऊंगली से लेकर अनमिका और मध्यमा ऊंगली से आगे जा कर खत्म होती है, ये आपके भविष्य के बारे बताती है.
और अगर आप के हाथों मैं , हथेलियों पर उलट-पुलट रेखाएं बनी हैं तो तो आपको बुजुर्गों का सम्मान करते हैं और अपने बुजुर्गों के साथ रहना ज़्यादा पसंद करते हैं
हस्तरेखा विज्ञान कहती है की आपका भविष्य आपके ही हाथों में है. आप मेहनत करते जाईये, आप की हाथों की रेखाएं बदलती जायेंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
