जानिए 13 सितंबर 2021 का राशिफल

मेष – आर्थिक मामले सुलझेंगे। आज कोई खुशखबरी मिल सकती है। यात्रा में फायदा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य बढिया, प्रेम तथा कारोबार भी अच्‍छा है। महादेव की अराधना करते रहें।

वृषभ – चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन थोड़ा परेशान है। सेहत अच्छी है। प्रेम मध्‍यम, संतान मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेंगे। गणेश जी की उपासना करें।

मिथुन – छात्रों के लिए अच्‍छा वक़्त है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम नजर आ रहा है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। फिर भी प्रेम बना रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही वक़्त है। भगवान-पार्वती की भक्ति करते रहें।

कर्क – दुश्मनों पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। वृद्ध लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम, प्रेम तथा व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। हनुमान जी की उपासना करें।

सिंह – पराक्रम रंग लाएगा। कोई कारोबार, उद्योग-धंधा आरम्भ करना चाहते हैं तो आरम्भ करें, अच्‍छा वक़्त है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और कारोबार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। महादेव की उपासना करते रहें।

कन्‍या – भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है मगर विवाद से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम तथा कारोबार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल अर्पित करे।
 
तुला – राजनीतिक लाभ, कोर्ट-कचहरी में विजय, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम तथा कारोबार की स्थिति अच्‍छी है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक – आज आपके ऊपर महादेव के साथ गणेश जी की भी कृपा बनी हुई है, सभी रुके हुए काम चल पड़ेगे। भाग्‍यवश कुछ काम होंगे। धार्मिक बने रहेंगे। महादेव ओर गणेश जी की उपासना करते रहें।

धनु – स्थिति थोड़ी जोखिम भरी है। चोट लग सकती है। किसी समस्या में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम तथा व्‍यापार की स्थिति सही चल रही है। महादेव की भक्ति करें। उनका अभिषेक करें।

मकर – आज गणेश जी और महादेव दोनों आप पर मेहरबान है, जीवनसाथी का सानिध्‍य प्राप्त होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और कारोबार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। 

कुंभ – सितारों की भांति चमकते नजर आ रहे हैं। जिस चीज की आवश्यकता है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम और कारोबार की स्थिति पहले से बहुत बेहतर है। महादेव की आराधना करते रहें।

मीन – महादेव और गणपति बप्पा की कृपा पर बनी रहेगी, धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में बढोत्तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य बढ़िया, प्रेम तथा कारोबार की स्थिति बहुत अच्‍छी मगर प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है। महादेव के साथ माँ काली की भक्ति करते रहें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com