भगवान राम के सबसे बड़े भक्त, भोले भण्डरी के 11वें अवतार रुद्रावतार और भक्तों के सबसे प्रिय भगवान महावीर हनुमान की जयंती शनिवार 31 मार्च को मनाई जाएगी। हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा को माता अंजनी की कोख से हुआ था। यह हनुमान भक्तों के लिए यह सबसे बड़ा पर्व है। इस दिन इनकी विधिवत उपासना करने से सभी तरह की बाधाओं का नाश हो जाता है। आइए जानते हैं हनुमान जयंती पर पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा में बरतने वाली सावधानियां।
हनुमान जयंती 2018 का मुहूर्त
हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त 30 मार्च की शाम को 7 बजकर 35 मिनट से 31 मार्च को शाम 6 बजकर 6 मिनट तक रहेगी। 31 मार्च को उदय तिथि होने कारण इस दिन पू्र्णिमा मनाई जाएगी।
हनुमान जयंती पर ना करें ये गलतियां
हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना शुभ होता है। लेकिन इस दौरान कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए।
हनुमान जी की पूजा करते समय न तो काले कपड़े पहने और न ही सफेद। बजरंग बली की पूजा में लाल और पीले रंग के कपड़ो का इस्तेमाल शुभ होता है।
हनुमान जी के पूजा करते समय तन और मन दोनों ही शुद्ध होने चाहिए। पूजा के दौरान भूलकर भी मांस और मदिरा का सेवन नही करना चाहिए।
हनुमान जी की पूजा में चरणामृत का प्रयोग नहीं करना चाहिए और ना ही खंडित और टूटी हुई मूर्ति की पूजा करना चाहिए।