New Delhi: 2 महीने से भी ज्यादा का वक्त गुजरने को है लेकिन डोकलाम पर चीन और भारत के बीच पनपे गतिरोध पर अभी तक कोई सुलह नहीं हो सकी है।
उज्जैन में 4000 बच्चों ने बनाया भारत का सबसे बड़ा ‘मानव नक्शा’…जिसे देखने के लिए
इसी बीच एक अमेरिकी चीनी एक्सपर्ट ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ऐसे नेता के तौर पर देखते हैं जो भारतीय हितों के लिए खड़े होने की क्षमता रखते हैं और क्षेत्र में दूसरे अन्य देशों के साथ काम कर चीन पर प्रतिबंध थोप सकें।
सामरिक और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र (सीएसआईएस) के बोनी एस ग्लेसर ने कहा कि ‘मेरा मानना है कि शी जिनपिंग, पीएम मोदी को एक ऐसे नेता के तौर पर देखते हैं जो भारतीय हितों के लिए खड़े हो सकते हैं और क्षेत्र में अन्य देशों के साथ मिल कर चीन पर प्रतिबंध थोप सकते हैं और इसमें भी अमेरिका और जापान का साथ मिल सकता है। मेरा मानना है कि बीजिंग इस पर चिंतित है।’
भारत से खराब रिश्ते लाभकारी नहीं ग्लेसर का मानना है कि चीन खुद को भारत के साथ तनावपूर्ण रिश्ते को लाभ के रूप में नहीं देखता। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के अनुसार एक साक्षात्कार में ग्लेसर ने कहा कि शी जिनपिंग पर बहुत जल्दी दिल्ली गए और पीएम मोदी के साथ जुड़ने की कोशिश की। मुझे लगता है कि उन्होंने आशा व्यक्त की थी कि भारत में एक नीति होगी जो चीनी हित को चुनौती नहीं देगी। लेकिन मुझे लगता है कि वास्तव में ऐसा नहीं किया गया क्योंकि वो दक्षिण चीन सागर में अभी भी शामिल है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal