जानिए नवरात्रि में 9 दिनों तक लगाए जाने वाले नौ अलग-अलग भोग का महत्व

पहला दिन:- नवरात्रि के प्रथम दिन देवी शैलपुत्री के स्वरूप की आराधना की जाती है। इस दिन मां के चरणों में गाय का शुद्ध घी चढ़ाया जाता है। कहते हैं कि इससे आरोग्य की प्राप्ति होती है। इससे लोग कई गंभीर रोगों से मुक्ति पाता है।

दूसरा दिन:- नवरात्रि के द्वितीय दिन मां दुर्गा की ब्रह्मचारिणी के रूप में आराधना होती है। इस दिन मां को शक्कर का भोग लगाया जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से घर के सभी लोगों की आयु बढ़ती है।

तीसरा दिन:- नवरात्रि का तृतीय दिन देवी चंद्रघंटा को समर्पित होता है। इस दिन मां को दूध अथवा दूध से बनी चीजें चढ़ाना चाहिए। कहते हैं कि इस दिन दूध से बनी मिठाई का भोग लगाकर ब्राह्मणों को दान करने से दुख दूर होते हैं तथा प्रसन्नता की प्राप्ति होती है।

चौथा दिन:- नवरात्रि के चतुर्थ दिन माता के चौथे स्वरूप मतलब देवी कुष्मांडा की आराधना होती है। इनकी पूजा करने से कठिन से कठिन बीमारियों से मुक्ति मिलती है तथा सभी दुःख दूर हो जाते हैं। इस दिन माता को मालपुए का भोग लगाएं। कहते हैं कि इस भोग को चढ़ाने तथा दूसरों को खिलाने से बुद्धि तेज होती है।

पांचवा दिन:- पंचम दिन देवी स्कंदमाता की आराधना की जाती है। इनकी उपासना करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती है। कहते हैं कि नवरात्रि के पांचवे दिन केले का नैवेद्य चढ़ाने से सेहत अच्छी रहती है। इस दिन माता को केले का भोग लगाना चाहिए तथा केले का दान भी करना चाहिए।

छठा दिन:- नवरात्रि के षष्टम दिन देवी कात्यायनी की पूजा करने से धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। कहते हैं कि मां के छठे रूप को शहद तथा मीठा बहुत प्रिय है इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए शहद एवं मीठे का भोग लगाएं।

सातवां दिन:- सप्तम दिन कालरात्रि की उपासना की जाती है। भूत-प्रेतों से मुक्ति दिलवाने वाली देवी कालरात्रि की आराधना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। कहते हैं कि इस दिन माता को गुड़ तथा मेवे के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। इस दिन मां को लड्डू चढ़ाने के पश्चात् ब्राह्यणों को दान देने से दुःख दूर होते हैं।

आठवां दिन:- नवरात्रि के अष्टम दिन महागौरी के स्वरूप की पूजा की जाती है। कहते हैं कि इस दिन नारियल का भोग लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है। नारियल का भोग लगाने से बच्चो से जुड़ी सारी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

नौवा दिन:- नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की वंदना की जाती है। मां सिद्धिदात्री को जगत को संचालित करने वाली देवी माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन माता को तिल अर्पित करना चाहिए। नवमी के दिन तिल का भोग लगाने से अनहोनी की संभावना समाप्त होती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com