भारत में धनतेरस का दिन सोना व अन्य कीमती धातुएं खरीदने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। लोगों की मान्यता है कि दिवाली के पर्व पर सोना खरीदने से घर में धन की देवी लक्ष्मी का आगमन होता है। अधिकांश हिंदू परिवार धनतेरस के मौके पर सोना, सोने के आभूषण, सोने के सिक्के और चांदी व प्लेटिनम जैसी कीमती धातुएं खरीदते हैं। साथ ही इस दिन बर्तन आदि भी खरीदे जाते हैं। दिवाली का पर्व नई गाड़ी, घरेलू उपकरण और दूसरे मूल्यवान सामान खरीदने का सबसे अच्छा समय होता है। आइए जानते हैं कि इस बार धनतेरस पर किस मुहूर्त में सोना खरीदना सबसे अधिक शुभ रहेगा।

इस बार धनतेरस तिथि 12 नवंबर को शुरू होगी और 13 नवंबर को समाप्त होगी। द्रिकपंचांग डॉट कॉम के अनुसार, त्रयोदशी 12 नवंबर को रात 9 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होगी और 13 नवंबर को शाम 5 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी। वहीं, सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त 13 नवंबर को सुबह 6 बजकर 42 मिनट से शाम 5 बजकर 59 मिनट तक है। अर्थात आपके पास धनतेरस पर सोना खरीदने के लिए काफी लंबा समय है।
ये हैं सोने के भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने का हाजिर भाव 50,114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी का हाजिर भाव बुधवार को 62,023 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। आइए अब सोने-चांदी की वायदा कीमतें जानते हैं।
एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा के सोने का भाव गुरुवार सुबह 0.23 फीसद या 116 रुपये की बढ़त के साथ 50,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, दिसंबर वायदा की चांदी एमसीएक्स पर गुरुवार सुबह 0.21 फीसद या 133 रुपये की बढ़त के साथ 62,674 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती देखी गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal