ज्यादातर लोग अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए किसी रोमांटिक जगह पर जाना पसंद करते हैं. जहां वह अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत और यादगार पल बिता सके. आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो कपल्स के लिए बेस्ट है. इस जगह का नाम है टनल ऑफ लव है. इस सुरंग को खासकर प्यार करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है.
टनल ऑफ लव पश्चिमी यूक्रेन में मौजूद है. इस प्यार की सुरंग के बीच से एक ट्रेन गुजरती है. यह टनल दो भागों में बटा हुआ है. इस टनल के एक छोर पर प्लाईवुड का कारखाना है. जहां का माल लेकर ट्रेन इस हरी-भरी सुरंग से दिन में दो से तीन बार गुजरती है, पर इस सुरंग की दूसरी तरफ क्या है यह कोई नहीं जानता है. इस टनल की लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है. जो प्यार करने वाले लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. सिर्फ कपल्स ही नहीं बल्कि दूर-दूर से टूरिस्ट भी इस टनल को देखने के लिए आ रहे हैं.
इस टनल की असली खूबसूरती इसका रेलवे ट्रैक है. यह रेलवे ट्रैक चारों तरफ से खूबसूरत पेड़ों से घिरा हुआ है. यह टनल कुदरती नजारों से भरपूर है. इस टनल में लोग अपने प्यार का इजहार करने आते हैं. मौसम के हिसाब से यह टनल अपना रंग बदलती रहती है. गर्मियों के मौसम में धूप के कारण इस टनल का रंग हल्का भूरा, बसंत के मौसम में हरा और सर्दियों के मौसम में बर्फ के कारण इस टनल का रंग सफेद हो जाता है. ये टनल तीनों ही रंग में बहुत खूबसूरत लगती है. यहां के लोगों का कहना है कि इस सुरंग में मौजूद पेड़ पर रिबन से हर मन्नत पूरी हो जाती है.