अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सीनियर नर्सिग ऑफिसर कंवर सिंह का कहना है कि लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लगातार तुलसी, अदरक व काली मिर्च समेत अन्य गर्म मसालों का काढ़ा पी रहे हैं, जो बहुत हद तक लोगों को फायदा पहुंचा रहा है। अगर इन दिनों गिलोय की छाल से बना काढ़ा भी पीएंगे तो वह उनके शरीर के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि गिलोय के प्रयोग से लोगों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता दोगुनी तेजी से बढ़ती है। अगर कोई व्यक्ति गिलोय का काढ़ा बनाने में असमर्थ है तो उसे इसके स्थान पर गिलोय की दो गोलियां रोज खा लेनी चाहिए।