राशिद खान – अफगानिस्तान की सनसनी स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने अब तक अपनी फिरकी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की हवा निकाल दी है। राशिद खान की इसी फिरकी की फांस में रोहित शर्मा को भी फंसते देखा है।भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में इनका मुकाबला ज्यादा ना हुआ हो लेकिन आईपीएल के दौरान राशिद खान की गेंदबाजी पर रोहित शर्मा को काफी परेशान होते देखा गया है।
टीम इंडिया को खलेगी हार्दिक पांड्या की कमी:रवि शास्त्री
सुनील नरेन – कैरेबियाई टीम के मिस्ट्री गेंदबाज सुनील नरेन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट हो या इधर-उधर की टी-20 लीग हो सुनील नरेन का कमाल हमेशा देखने को मिला है।इसी तरह से सुनील नरेन ने रोहित शर्मा को भी अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है। रोहित शर्मा को सुनील नरेन की गेंदों पर खासा परेशान होते देखा जा चुका है।
कगिसो रबाडा – दक्षिण अफ्रीका के यंग स्पीड स्टार कगिसो रबाडा की गेंदबाजी का मौजूदा समय में कोई जवाब ही नहीं है। कगिसो रबाडा ने जिस तरह से अपनी रफ्तार और लाइन-लैंथ से दूसरे बल्लेबाजों को परेशान किया है उससे रोहित शर्मा भी अछूते नहीं रहे हैं।रोहित शर्मा को कगिसो रबाडा के सामने बहुत ही संघर्ष करते देखा गया है। इसी साल हुए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी कगिसो रबाडा की गेंद पर रोहित को बैकफुट पर ही देखा था।
मोहम्मद आमिर – पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने करियर में स्विंग गेंदबाजी से खासा प्रभाव छोड़ा है। इसी प्रभाव के विश्व के कई बल्लेबाज आए हैं। जिसमें रोहित शर्मा का नाम भी आता है।
एशिया कप को छोड़ दे तो ज्यादातर मौके पर मोहम्मद आमिर के सामने रोहित शर्मा टिक नहीं पाए हैं। मोहम्मद आमिर ने कई बार रोहित को चलता किया है।