जानिए, उन 2 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें हार्दिक-राहुल की जगह मिला है मौका…

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ पर महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद मामले की सुनवाई पूरी होने तक दोनों को निलंबित कर ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी वापिस बुला लिया गया है। बीसीसीआई ने कहा है कि इस मसले पर जांच की जाएगी और इसके बाद ही इन दोनों के क्रिकेट खेलने पर फैसला लिया जाएगा। तब तक यह दोनों खिलाड़ी खेल के सभी प्रारुपों से दूर रहेंगे। इन दोनों के बैन होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

तमिलनाडु के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ऑस्ट्रेलिया में चल रही वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या की जगह खेलेंगे। 27 साल के शंकर मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जो मीयम पेस गेंदबाजी भी करते हैं। वहीं, पंजाब के शुभमन गिल न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। शुभमन गिल न्यूजीलैंड में वनडे और टी-20 सीरीज खेलेंगे।

आइए इन दोनों खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर डालते हैं एक नजर:
ऑलराउंडर विजय शंकर जहां भारतीय टीम के लिए टी20 मैच खेल चुके हैं तो अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के हीरो रहे शुभमन गिल ने अभी तक किसी भी फॉर्मट में डेब्यू नहीं किया है।

विजय शंकर
27 साल के तमिलनाडु के मध्यक्रम के बल्लेबाज विजय शंकर ने भारत के लिए 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इंडिया ए के लिए खेलते हुए विजय शंकर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में न्यूजीलैंड ए क खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्होंने 48.55 की औसत से 50 ओवर का खेल खेला है। वह इस दौरे पर लीडिंग रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे।

यह शंकर का दूसरा मौका है, जब वह भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले मार्च 2018 में शंकर ने निडास ट्रॉफी (T20I) में डेब्यू किया था। शंकर को हार्दिक पांड्या की जगह बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। शंकर ने कई मैचों में फिनिशर की भी बेहतरीन भूमिका निभाई है। 3 मैचों में उन्होंने 94 की औसत से 188 रन बनाए हैं।

फ़िल्म जगत में जमकर वायरल ‘कहे सब लोग पागला रे”, फिर होगा धमाका..

विजय शंकर की बल्लेबाजी
5 इंटरनेशनल मैचों में से विजय शंकर को सिर्फ एक पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 17 रन बनाए। शंकर ने 41 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2099 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 58 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 1448 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। 59 टी20 मैचों में शंकर ने 4 अर्धशतक के साथ 818 रन बनाए हैं।

5 इंटरनेशनल मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं। विजय शंकर ने 41 मैचों में 3.19 की इकोनॉमी से 32 विकेट लिए हैं। वहीं, 58 लिस्ट ए मैचों में 4.98 की इकोनॉमी से 43 विकेट लिए हैं। शंकर ने 59 टी20 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं।

शुभमन गिल
केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में शामिल किए गए पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल को अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है, लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कर 2018 में अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के बाद 19 साल के इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए के मैचों में भी अपना लोहा मनवाया है। शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 में 10 पारियों में 98.75 के औसत से 790 रन बनाए हैं। शुभमन गिल को पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने 1.8 करोड़ में खरीदा था।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुभमन का परफॉर्मेंस
शुभमन ने इस टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में 372 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े। शुभमन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। शुभमन ने 112.38 की औसत से रन बनाए। उन्होंने वर्ल्डकप 2018 में 40 चौके और 2 छक्के जड़े। शुभमन अंडर-19 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे। शुभमन ने इस टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में 372 रन बनाए थे।

शुभमन गिल का परफॉर्मेंस
शुभमन गिल ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 77.78 की औसत से 1089 रन बनाए हैं। इसमें उनका अधिकतम स्कोर 268 रन रहा है। फर्स्ट क्लास मैचों वह 3 शतक और 7 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वहीं, 36 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 47.78 की औसत से 1529 रन बनाए हैं। इसमें उनका अधिकतम स्कोर 123 नाबाद रहा है। वहीं, 13 टी20 मैचों में शुभमन 33.83 की औसत से 203 रन बना चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com