जानिए इस प्रोफेसर का रंगीला खेल जो करता है होस्टल की छात्राओं को जानबूझ कर फेल

  • होस्टल की छात्राएं बोली वो डॉक्टर है बहुत गंदा
  • जब भी उसे मौका मिलता है तब-तब शिकार करता है 

रायपुर। पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की पैरामेडिकल छात्राएं जांच कमेटी के समक्ष प्रस्तुत हो सकती हैं। जांच कमेटी तमाम साक्ष्‌यों, पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करने के बाद ब्लड बैंक इंचार्ज एवं पैथोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजय कापसे को तलब करेगी। प्रो. पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने, जवाब न देने पर फेल करवाने की धमकी देने का आरोप है। बुधवार को ‘नईदुनिया’ ने छात्राओं से बात की तो उन्होंने कहा- ‘हमें अश्लील मैसेज भेजने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होगी तो उनके हौसले बढ़ जाएंगे। वे किसी और के साथ ऐसा करेंगे। ऐसी स्थिति में हम कॉलेज ही छोड़ देंगी।’ छात्राओं ने यह भी कहा- ‘हम डरे नहीं हैं, बस इंसाफ चाहिए। सारे साक्ष्‌य दे दिए हैं।’

जानिए इस प्रोफेसर का रंगीला खेल जो करता है होस्टल की छात्राओं जानबूझ कर फेल

छात्राओं के शिकायत करने के बाद नही नही लिए गये एक्शन 

गौरतलब है कि 16 जुलाई को छात्राओं की शिकायत के बाद पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा कुजूर ने ब्लड बैंक में सभी छात्राओं की ड्यूटी बंद करवा दी थी। 19 जुलाई को छात्राओं ने डीन को भी लिखित शिकायत की थी। इसके बाद महिला उत्पीड़न समिति को जांच सौंपी गई। पहली शिकायत को 12 दिन हो गए हैं पर अब तक कॉलेज प्रबंधन ने डॉ. कापसे से जवाब-तलब तक नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को विभागाध्यक्ष डॉ. कुजूर ने सभी पैरामेडिकल स्टूडेंट्स को बुलाया है।

जांच कमेटी को नहीं सौंपे सबूत

‘नईदुनिया’ को मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर 12 बजे अश्लील मैसेज मामले में मेडिकल कॉलेज की महिला उत्पीड़न समिति (विशाखा कमेटी) की अध्यक्ष डॉ. देवश्री सरकार ने बैठक बुलाई। इसमें सिर्फ छात्राओं द्वारा की गई शिकायत की प्रति रखी गई। निर्णय हुआ और डीन को पत्र लिखा गया जिसमें उल्लेख है कि ‘पैरामेडिकल छात्राओं ने डॉ. कापसे के विरुद्ध जो शिकायत की है, उसके तमाम दस्तावेज, साक्ष्‌य प्रस्तुत करें। छात्राओं को सूचना दें कि वे उपस्थित हों, और अपनी बात रखें।’

8 सदस्यीय है जांच कमेटी

कमेटी में आठ सदस्य हैं। अध्यक्ष- फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. देवश्री सरकार हैं। सदस्य के रूप में फॉर्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश हिषीकर, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. हंसा बंजारा, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. शिप्रा शर्मा, मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डीपी लकड़ा, निश्चेतना विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जया लालवानी, लायंस क्लब सदस्य गायत्री दाबके, अंबेडकर अस्पताल के सह चिकित्सा अधिकारी डॉ. अल्ताफ यूसुफ मीर शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com