सेहत से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में बेहद असरदार आलू, यह आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाए रखना का भी काम करता है और लीवर सबंधी दिक्कत को भी दूर करता है|
आइए जानें आलू का जूस आपकी सेहत में कौन-कौन से फायदों को पहुंचाता है….
इम्यूसनिटी सिस्टम को बेहतर बनाए रखने में आलू आपकी सेहत के लिहाज से फायदेमंद होता है यह आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाए रखना का काम करता है और लीवर सबंधी दिक्कत को भी दूर करता है
आलू का रस नियमित तौर पर स्किन पर यूज करने से आप एंटी एंजिग दिक्कत में राहत पा सकते है यह आपकी त्वचा को साफ सुथरा और कोमल मुलायम बनाता है और आपके चेहरे से मुंहासों की परेशानी को दूर करता है।
पेट को लेकर अक्सर अपच गैस जैसी दिक्कत होती है आप आलू के रस को रोजाना आधा कप पिए और ध्यान रखें की इसे आधा कप खाली पेट ही पिएं इससे आप इस परेशानी में आराम मिलेगा।
एक शोध में साबित हुआ की कच्चे आलू का रस कैंसर, हाइपरटेंशन और किडनी के अलावा कई तरह की सेहत से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में बेहद असरदार है।
डायबिटीज रोगियों को अक्सर कम आलू खाने की सलाह दी जाती है लेकिन शायद आपको पता हो आलू इनके लिए भी फायदेमंद है रक्त में शर्करा के स्तर को कम करने में आलू का रस बेहद फायदेमंद होता है।