टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है. इस दौरान केदार जाधव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे है. अपने इस ब्रेक के दौरान जाधव फुटबॉल का भी लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी फुटबॉल के बड़े फैन हैं और अक्सर फुटबॉल के प्रति अपना प्रेम सोशल मीडिया पर भी जाहिर करते रहते हैं.
हाल ही में केदार जाधव ने टि्वटर पर इस बात का खुलासा किया कि वह तीन बार की चैंपिंयंस लीग के विजेता रियल मैड्रिड के जबरदस्त फैन थे, लेकिन सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो की वजह से. हालांकि, अब पुर्तगाल के सुपरस्टार अब युवेंट्स के साथ चले गए हैं.
ऐसे में रोनाल्डो के रियल मैड्रिड छोड़ने से दुखी केदार जाधव ने अपने फैन्स से टि्वटर पर एक सला मांगी है. केदार जाधव ने टि्वटर पर एक पोल बनाकर अपने फैन्स से पूछा है कि- अब उन्हें किस टीम को सपोर्ट करना चाहिए. इसके लिए उन्होंने चार टीमों के नाम भी दिए हैं- युवेंट्स, लिवरपूल, मैन्चेस्टर युनाइटेड और चेलेसा.
केदार जाधव के इस पोल पर सबसे ज्यादा वोट मैन्चेस्टर युनाइटेड को मिले हैं. केदार के इस ट्वीट पर सैम बिलिंग्स ने भी जवाब दिया है. सैम बिलिंग्स ने जवाब देते हुए लिखा है- केदार भाई, मैनचेस्टर युनाइटेड.
बता दें कि केदार जाधव आईपीएल में पिछले सीजन में चेन्नई की टीम में थे. इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. केदार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो वनडे मैचों में टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली तीनों फॉर्मेट की टीमों से बाहर हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ फिटनेस की वजह से वह पहले तीनों वनडे में टीम में नहीं चुने गए थे. केदार जाधव 50 वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने 42.09 की औसत से रन बनाए हैं. उनका अधिकतम स्कोर 120 है. उन्होंने 22 विकेट भी लिए हैं. 23 रन पर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जो उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केदार जाधव महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. 74 मैचों में उन्होंने 4945 रन बनाए हैं.