ताबड़तोड़ टी 20 क्रिकेट के चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है. एमीरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अगले महीने होने वाली यूएई टी20 लीग (UAE T20x) को रद्द कर दिया है. इस लीग को आईसीसी की मंजूरी भी मिल चुकी थी , जिसमे पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी, श्रीलंका के कुमार संगकारा, इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल जैसे धुरंधर खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे.
अब इस भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ जारी हो सकता है वारंट, वजह जानकर रह जाओगे हैरान

यह टी 20 टूर्नामेंट पांच टीमों के बीच होना निर्धारित था, लेकिन इस प्रतियोगिता के लिए अभी तक मात्र दो ही फ्रेंचाइजियों पर फैसला हो पाया था, शेष तीन टीमों की बिक्री के बारे में प्रक्रिया अंतिम दौर में थी, लेकिन ईसीबी को लगा कि टीमों की बिक्री और टूर्नामेंट के प्रमोशन के लिए उनके पास पर्याप्त समय नहीं बचा है, इसलिए उन्होंने प्रतियोगिता ही रद्द करने का निर्णय ले डाला.
इससे पहले आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों ने जुलाई में आईसीसी से फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग की संख्या पर नियंत्रण लगाने के लिए कहा था. आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यूएई में अपनी टी20 लीग (पाकिस्तान सुपर लीग) आयोजित करता है और इस टूर्नामेंट के रद्द होने की वजह से अब उसे अपनी लीग पर भी खतरा मंडराता दिख रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal