जांच के लिए आज मुंबई रवानी होगी CBI की टीम, मामले से जुड़े अधिकारियों से करेगी मुलाकात

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच शुरू करने के लिए सीबीआई की टीम मुंबई रवाना होगी। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, एसआईटी की टीम आज शाम मुंबई के लिए रवाना हो सकती है। सूत्र ने कहा कि मुंबई जाने वाली टीम का नेतृत्व एसपी नूपुर प्रसाद करेंगे। इसके अलावा सीबीआई टीम मुंबई पुलिस से मामले से जुड़े दस्तावेजों को इकट्ठा करेगी और जांच अधिकारी से भी मुलाकात करेगी।

जानकारी के मुताबिक टीम मुंबई पुलिस के डीसीपी से भी बात कर सकती है। अधिकारियों बांद्रा में सुशांत के घर पर जाएंगे, जहां 14 जून को वह मृत पाए गए थे। जानकारी जुटाने के लिए जांच टीम सुशांत की बहन मीतू सिंह से भी मिल सकती है।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस के एफआइआर को सही ठहराते हुए सीबीआइ जांच पर अपनी मुहर लगा दी। कोर्ट ने आदेश दिया कि सुशांत की मौत की परिस्थितियों के संबंध में यदि कोई अन्य मामला दर्ज होता है तो उस नए केस की जांच भी सीबीआइ ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने जांच में लोगों का भरोसा कायम रखने और मामले में पूर्ण न्याय करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत प्राप्त विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह अहम फैसला सुनाया है।

सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से जहां सुशांत के परिवार और उनके शुभचिंतकों को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी है वहीं सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती व महाराष्ट्र सरकार को झटका लगा है। ये दोनों सीबीआइ जांच का विरोध कर रहे थे।

गत 14 जून को सुशांत मुंबई में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस अप्राकृतिक मौत की जांच कर रही थी। इस बीच सुशांत के पिता ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में अभिनेत्री रिया व अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई। इसके बाद से जांच को लेकर महाराष्ट्र और बिहार के बीच क्षेत्राधिकार की खींचतान चल रही थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com